पांव और गले का दर्द दूर करने का अचूक उपाय है एल्यूमिनियम फॉइल
एल्यूमिनियम फॉइल में बहुत अधिक मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं। यह हीलिंग में काफी फायदेमंद होती है। इसीलिए चीन और रशिया के लोग एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल नेचुरल हीलर के तौर पर करते है। जानें इस्तेमाल करने के फायदों के बारें में।
सर्दी-जुकाम होने पर जुकाम होने पर भी एल्यूमिनियम फॉइल की 7-8 परत लेकर इसे पैर में अच्छी तरह से लपेट लें। इस बात का ध्यान रखें कि हर परत के बीच में एक कागज हो। कम से कम 2 घंटे ऐसे लगा रहने के बाद इसे फिर से लगाएं। आप देखेंगे कि आपका जुकाम पहले से कम हो गया।
थकान से दिलाएं निजात खाना गर्म करने के बाद एल्यूमिनियम फॉइल आपकी थकान भी दूर करता है। इसके लिए एल्यूमिनियम फॉयल की कुछ पट्टियां लें और इन्हें 2-4 घंटे के लिए फ्रीजर पर रख दें। इसके बाद इन्हें निकाल कर इन्हें अपने चेहरे पर लगा लें। सबसे ज्यादा गाल और आंखों के नीचे। इन्हें तक तक ऐसे ही छोड़ दें। जब तक कि आपके मसल्स को पूरी तरीके से आराम न मिल जाएं। इसे उपाय को लगातार करने से आपको थोड़े दिन में समझ आ जाएगा कि आपको तनाव, स्ट्रेस से निजात मिल गया है।
जोड़ो पर दर्द अगर आपको आर्थराइटिस, हील पेन आदि की समस्या है, तो आप एल्यूमिनियम फॉइल से आसानी से दर्द से निजात पा सकते है। इसके लिए जहां पर आपको सबसे ज्यादा दर्द हो। उस जगह पर एल्यूमिनियम फॉयल को लपेट लें और रातभर ऐसा ही लगा रहने दे। लगातार 10-12 दिन करने पर आपको हर तरह के दर्द से निजात मिल जाएगा।
जलने पर भी आता है काम जलने पर भी एल्यूमिनियम फॉइल बहुत आ सकता है। इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप जल गए है, तो सबसे पहले उस जगह को ठंडे पानी से धो लें इसका बाद साफ सॉफ्ट कपड़े से उसे पोछ लें। इसके बाद जले हुए घाव में अधिक मात्रा में मलहम लगा लें। इसके बाद इसमें एल्यूमिनियम फॉयल से लपेट दें और इसे मे़डिसीन बैंडे़ज से कवर कर दें। इसके बाद जब आपके दर्द खत्म हो जाएं, तो इसे हटा दें।