January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

खुद जल रहा पाकिस्तान, ब्लास्ट में गयी 3 सेना अफसरों की जान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हते हैं दूसरों की घर में आग लगान वाले का घर कभी सुरक्षित नहीं रह सकता। ठीक इसी तरह पाकिस्तान भी अब जल रह है। देश की उन्नति, जनता की जिम्मेदारी भूल सिर्फ भारत को तबाह करने की जिद नै पाक को कहीं का नहीं छोड़ा। अब खुद की धरती पर ही दहशतग़श्तों का हुम्ला सह रहा है पाकिस्तान

ईद बाईट तीन दिन भी नहीं हुए और अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबाइली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में सेना के वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में तीन सैन्य अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई।

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि तीन अधिकारी और एक सैनिक मारे गए हैं जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए हैं। हमले में मारे गए सैनिकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल राशिद करीम बेग, मेजर मोइज मकसूद बेग, कैप्टन आरिफ उल्ला और लांस हवलदार जहीर के रूप में हुई है।सेना ने एक बयान में बताया कि सेना के वाहन को निशाना बनाने के लिए जिले के खारकमार इलाके में सड़क किनारे आईईडी लगायी गई थी।

Related Posts