कोलकाता टाइम्स :
मैनचेस्टर में जोसी केन नाम की एक लड़की ने एल्डी सुपरमार्केट से सलाद खरीदा था। ये सलाद पहले से कटा हुआ था और एक बाउल में पैक्ड था। जब घर आकर उन्होंने सलाद खाने के लिए पैकेट खोला तो वो दंग रह गईं। पैकेट में मरा हुआ मेंढक पड़ा हुआ था।
मेंढक को देखकर जोसी काफी डर गईं। उन्होंने इसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, ‘अपने सैलेड में मरा हुआ मेंढक देखकर काफी डरी हुई हूं।’ जोसी को सोशल मीडिया पर कई लोगों का सपोर्ट मिला, लेकिन कुछ लोग उनका मजाक बनाने से भी बाज नहीं आए। इसके बाद एल्डी ने जोसी से माफी मांगते हुए कहा है कि वो इसकी जांच करेंगे।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब एल्डी के खाने में खराबी मिली हो। इससे पहले इस सुपरमार्केट के फल, सब्जियों और जूस में कई मरे हुए जीव मिल चुके हैं। एक लड़की ने यहां से केले खरीदे थे, जिसमें मरा हुआ मेंढक चिपका मिला था। वहीं पालक खरीदने वाले एक शख्स के पैकेट में एक बड़ा सा कीड़ा था।