इन चार देशों के लिए बांग्लादेश हुआ प्रतिबंधित
न्यूज डेस्क
बांग्लादेश से या तो तुरंत वापस आये या बहुत ही सावधानी बरते। संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया इन चार राष्ट्रों ने अपने नागरिकों को साफ तौर पर यह चेतावनी दी है। वर्तमान में अशांत बांग्लादेश की हुए इन चार राष्ट्रों ने अपने नागरिकों के लिए बांग्लादेश प्रतिबन्ध घोषित कर दिया है।
बता दे की, भष्ट्राचार मामलें मैं बीएनपी चैरपर्सन खालिदा जिआ को ५ साल की सजा घोषणा के बाद बांग्लादेश की अंदुरनी स्तिथि काफी खराब हो सकती है। जिसे देखते हुए ढाका स्थित इन चार देशों के दूतावास और हाई कमिसन ने अपने वेबसाइट में लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वेबसाइट में है, हमारे नागरिक बांग्लादेश में किसी तरह की रैली या जन सैलाब से दूर रहे। इसके अलावा स्थानीय मीडिआ पर खास नज़र रखे।
इन चार देशों के तरफ से शंका किया जा रहा है कि, अगर बांग्लादेश में जिया मामले में किसी तरह की अशांति शुरू हुई तो संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया देशों के नागरिकों के जान और माल पर काफी ख़राब प्रभाव पढ़ेगा।