शरीर में कभी न सूखने दे पसीना, वरना होंगे ये नुकसान
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
गर्मियां आते ही सबसे ज्यादा दिक्कत पसीने के कारण होती है। इस समय थोड़ी देर के लिए भी घर से बाहर निकलने पर पसीना निकलने लगता है। कई बार हम इसे पौंछ लेते है तो कई बार खुद ही सूखने के लिए छोड़ देते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि पसीना सूखने से कई तरह की दिक्कतें भी होती हैं।
खुजली : आप ने ऐसा कई बार महसूस किया होगा कि पसीना निकलने के बाद जब वह सूखने लगता है तो उस जगह पर बहुत तेज खुजली होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पसीने के कारण धूल और बैक्टीरिया आपके शरीर से चिपक जाते हैं और बाद में बैक्टीरिया के कारण स्किन में खुजली होने लगती है।
घमौरियां : कई लोगों को गर्मी के दिनों में घमौरियों की समस्या हो जाती है। इसमें पीठ, पेट या बाहों पर लाल लाल दाने निकल जाते हैं। ऐसा पसीने के कारण शरीर में चिपके हुए बैक्टीरिया के कारण होता है।
डेड स्किन : हम में से कई लोग डेड स्किन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय करते है क्या आपको मालूम में शरीर में डेड स्किन का एक कारण पसीना भी है। जब हम में से कई लोग पसीनें को पौंछने की वजह सुखने देते है तो वो पसीना सूखकर शरीर में एक परत के रुप में जम जाता है जिसकी वजह से डेड स्किन बनने लगती है।
रैशेज : जब पसीना आपके शरीर द्वारा सोख लिया जाता है तो खुजली तो होती ही है साथ ही साथ वहां पर रैशेज भी पड़ने लगते हैं। ऐसा शरीर के उन जगहों पर ज्यादा होता है जहाँ स्किन मुड़ी हुई या सिकुड़ी हुई हैं।
दुर्गंध : अगर आप ऐसा सोचते हैं कि बहुत ज्यादा पसीना आने पर आप पंखे के नीचे बैठकर पसीना सुखा लेंगें तो कोई बदबू नहीं आयेगी तो आप गलत हैं। ऐसे में सारा पसीना आपके कपड़ों से चिपक जाता है और फिर पूरे दिन उससे बदबू आती रहती है।