इस शख्श को अस्पताल पहुंचने के लिए पाकिस्तानी सेना को तोडना पर इनका घर
कोलकत्ता टाइम्स :
सोचिये किसी को अस्पताल ले जाने के लिए सेना बुलाना पड़े और तो और घर तोड़कर निकलना पड़े तो क्या कहेंगे। दरअसल, पाकिस्तान के सबसे ज्यादा वजन वाले शख्स को अस्पताल में भर्ती कराने की खातिर घर की दीवार तोड़ कर बाहर निकाला गया। 330 किलो के इस आदमी को आपात हालत में सेना के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया है। मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है, जहां सादिकाबाद के रहने वाले 55 वर्षीय नूरुल हसन अत्याधिक मोटापे से पीड़ित हैं। मंगलवार को बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के सदस्यों ने उसके घर की दीवार तोड़ कर उसे बाहर निकाला क्योंकि वह इतना मोटा था कि घर के मेन गेट से निकल नहीं सकता था।
हसन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी जिसके बाद जनरल बाजवा ने उसको वहां से ले जाने और उसके उपचार के लिए विशेष इंतजाम किए। हसन अत्याधिक वजन और चिकित्सा जटिलताओं के कारण चलने फिरने में असमर्थ हैं। लाहौर के सैन्य अस्पताल में उसका उपचार किया जाएगा जिसमें उसकी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जानी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले पाकिस्तन में 2017 में 360 किलो वजन वाले एक व्यक्ति की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई थी और उसका वजन 200 किलो से नीचे आ गया था।