इन खास ‘अपनों’ के लिए धोनी ने रद्द किया वेस्टइंडीज दौरा, दो महीने की ली छुट्टी
कोलकाता टाइम्स :
विश्वकप के बाद भले धोनी के सितारे गर्दिश में जरूर दिख रहे, फिरभी मिस्टर कूल अपने अंदाज से दिल जितने में माहिर ही हैं। और इसी अंदाज में उन्होंने शनिवार को अपने संन्यास और वेस्टइंडीज के दौरे पर न जाने के कयासों पर विराम लगा दिया है। पूर्व कप्तान तथा विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए दो महीने तक खुद को “अनुपलब्ध” बना लिया है। इसकी वजह भी खास है। वह प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में दो महीने अपनी रेजिमेंट के साथ रहेंगे।
लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी अगले दो महीने अपने उन साथियों के साथ बिताना चाहते हैं जो देश के लिए अपना घर-परिवार छोड़ दूर सीमा पर अड़े रहते हैं।
38 वर्षीय धोनी ने रविवार को चयन समिति की बैठक से पहले बीसीसीआई को अपना फैसले के बारे में बताया। हालांकि यह स्पष्ट किया कि वह इस समय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। एक बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, “धोनी अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने अर्धसैनिक रेजिमेंट की सेवा के लिए दो महीने का विश्राम ले रहे हैं, जो उन्होंने बहुत पहले किया था।
इससे पहले धोनी के दोस्त और मैनेजर अरुण पांडे ने बताया था कि माही का अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।