यहां सिर्फ मुर्दे ही होटल में बुक कर सकते है कमरा
कोलकाता टाइम्स :
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां होटल में जिंदा लोग नहीं बल्कि मुर्दे रहने आते हैं। इतना ही नहीं इन मुर्दों का दाह संस्कार भी यहीं किया जाता है। दरअसल जापान का ये होटल एक शवदाहगृह है इसे साल 2014 में खोला गया था। इस होटल के मालिक का कहना है कि इलाके में शवदाहगृह की कमी होने की वजह से इसे खोला गया है।
ये होटल प्रवासी लोगों के लिए बहुत सहायक है। वो पैसे देकर शवदाहगृह करते हैं। इसके अलावा यहां रेफ्रीजरेटर रूम नहीं, बल्कि एसी कमरों की सुविधा दी जाती है।
इस होटल के खुलने से कुछ लोग परेशान भी हैं। इसके आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि होटल के मालिक से कई बार एयर वेंटिलेशन ग्रिल्स लगाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वो इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं।
तो वहीं बाहर से आए लोगों के लिए ये एक सौगात से कम नहीं है। अपनी मां का दाह संस्कार करने के लिए आए एक शख्स का कहना है कि जगह की कमी के चलते वो इस होटल में आए हैं और अपनी मां को आखिरी बार देख सकते हैं।