मन को भाये शरीर को नहीं सुगंधित मोमबत्ती
बर्थडे पार्टी हो या क्रिसमस पार्टी सबको सुगंधित मोमबत्ती बहुत पसंद होती हैं लेकिन क्या आप जानते है कि मोमबत्तियाँ जहरीले केमिकल्स से बनाई जाती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। आइये आज हम आपको इस आर्टिकिल में बताते है कि मोमबत्ती हमारे शरीर के लिए किस प्रकार हानिकारक हैं।
1. मोमबत्ती से सांस की समस्या और अस्थमा जैसे बीमारी होने का खतरा बना रहता है। मोमबत्ती में पैराफीन वैक्स उपस्थित होता है जिसके कारण सांस से संबन्धित समस्याएँ पैदा होती है।
2. मोमबत्तियों में बेंजीन और टोल्यूनी जैसे हानिकारक केमिकल्स उपस्थित होते है जिसके कारण सरदर्द जैसे समस्या होने का खतरा बना रहता है।
3. एक्स्पर्ट्स का कहना है कि हमारे शरीर में कम से कम धुआँ जाना चाहिएं। मोमबत्ती को जलाने पर पैराफीन का धुआँ निकलता है जिससे किडनी में गांठ बन सकती है इसलिए मोमबत्ती के धुएं से जितना दूर रहे उतना अच्छा होगा।
4. मोमबत्ती में सीसा मौजूद होता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मोमबत्ती के जलने से यह सीसा हवा में फ़ैल जाता है जो हमारे दिमाग, फेफड़े और लिवर के लिए बहुत हानिकारक होता है।