टेक्नोलॉजी का कमाल : फेस एप्प ने माँ-बाप को लौटाया 18 साल पहले किडनैप हुआ बच्चा
कोलकाता टाइम्स :
लोगों की बुढ़ापे की तस्वीर बनाने वाला Face App आजकल चर्चा में है। एप के जरिए लोग #AgeChallenge लेकर सोशल मीडिया पर बिन आए बुढ़ापे की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। एक ओर इस एप से जुड़ी सिक्योरिटी को लेकर बातें हो रही हैं वहीं ये एप एक परिवार के लिए वरदान साबित हुआ। एप में इस्तेमाल हुई AI टेक्नॉलजी की बदौलत मां-बाप को उनका करीब 20 साल पहले खोयाबच्चा मिल गया है। बच्चे को किडनैप कर लिया गया था।
मामला चीन का है। बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने चीन की टेक कंपनी टेनसेंट की बनाई AI टेक्नॉलजी का इस्तेमाल पता लगाया कि 3 साल का अब कैसा दिखता होगा। इसके बाद इनवेस्टिगेटर्स ने इस तस्वीर को फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी से मैच किया। एक सॉफ्टवेयर के जरिए 100 कैंडीडेट्स को शार्टलिस्ट किया गया और बच्चे का पता लगाने में कामयाबी मिली।
उसका नाम यू वीफेंग है, जो कि कॉलेज स्टूडेंट है। इस मामले को देख रहे झेंग झेनहाई ने बताया, ‘जब हम वीफेंग से मिले तो उसने खुद को किडनैप्ड मानने से इनकार कर दिया लेकिन, DNA टेस्ट से सारी बात क्लीयर हो गई।’