एक पल में बिछ जाते 40 हजार से ज्यादा लाशें : प्रसिद्ध मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाने की थी साजिश
कोलकाता टाइम्स :
आतंकियों की यह साजिश अगर कामयाब होजाती तो एकसाथ 40 हजार से ज्यादा की होती मौत। और इसी कोशिश को कामयाब करने के लिए दहशातियों ने प्रसिद्ध मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाने की थी साजिश रची थी। इस साल की शुरुआत में इस्लामिक स्टेट से संपर्क के शक में महाराष्ट्र से पकड़े गए 10 लोगों से हुई पूछताछ के बाद ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने इस हिला साजिश का खुलासा किया है। पकड़े गए लोगों की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि इस दल में शामिल संदिग्ध तल्हा पोट्रिक ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाने की साजिश रची थी।
एटीएस द्वारा सोमवार को इस मामले में दायर की गई चार्जशीट में कहा गया कि संदिग्धों ने चार सौ साल पुराने मुंब्रेश्वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाने की साजिश रची थी। इस साजिश को दिसंबर में मंदिर परिसर में हुई श्रीमद भागवत कथा के दौरान अंजाम देने की कोशिश की गई थी, लेकिन ये लोग इसमें सफल नहीं हो सके थे। एटीएस ने यह दावा भी किया कि पकड़े गए संदिग्ध इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की विचारधारा से प्रभावित थे।
जिस दिन इस साजिश को अंजाम देना था, उस दिन मंदिर के महाप्रसाद को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने खाया था। दहशतगर्दों की साजिश थी कि महाप्रसाद में जहर मिलाकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जान ली जा सके।