तस्करी के लिए इन चीनियों ने करोड़ों के सोने का जो किया उसे जान मुँह खुला रह जायेगा
कोलकाता टाइम्स :
एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें चीनी नागरिकों का तरकीब सुन आप दांग रह जायेंगे। सोमवार को एक ऐसी ही कोशिश का खुलासा कस्टम की एयर प्रिवेंटिव टीम ने किया है।
कस्टम ने इस बार तस्करों ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सोने के स्क्रू, चाभी और बेल्ट के बक्कल तैयार किए थे। इतना ही नहीं, तस्करों ने सोने की माला तैयार कर उसमें सिल्वर कोट कर दिया था। तस्कर अपने मंसूबों में सफल हो पाते, इससे पहले कस्टम ने उन्हें हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रविवार देर रात हांगकांग से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-32 से तीन चीन मूल के मुसाफिर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। कस्टम एयर प्रिवेंटिव टीम ने इन तीनों विदेशी नागरिकों को जांच के लिए ग्रीन चैनल पर रोका। जांच के दौरान, इनके कब्जे से करीब 4520 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब1.42 करोड़ रुपए है।