विराट के समर्थन में आगे आये यह पूर्व कप्तान, कहा ‘विराट को अपनी पसंद बताने का पूरा हक’
टीम इंडिया के कोच पद के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति नियुक्त हो चुकी है। इस बात पर कोच के चयन पर कप्तान की राय कितनी अहम है इस पर भी बहस जारी है। बता दे कि कपच पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी। जिसके ख़त्म होने के साथ ही आवेदन आ गयी। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहलीभी कह चुके हैं कि उन्हें खुशी होगी अगर रवि शास्त्री दोबारा कोच चुने जाएं। जिसके बाद एक बहस सी कड़ी हो गयी थी। इसी बहस की अगली कड़ी में अब नाम ज़ुरा है इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का। जिन्होंने विराट के पक्ष में कहा, ‘भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को पूरा अधिकार है कि वह इस बात को जाहिर करें कि वह कोच के पद पर किसे देखना चाहते है।
गांगुली ने जी बांग्ला फुटबाल लीग के पुरस्कार वितरण समारोह से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “वह कप्तान हैं, इसलिए उनके पास अपनी इच्छा जाहिर करने का अधिकार है।” भारतीय टीम के कोच शास्त्री का कार्यकाल इस विश्व कप तक ही था उन्हें केवल विंडीज दौरे के लिए एक्सटेंशन मिला है। अगले महीने की 15 तारीख से दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा है। उससे पहले कोच का चुना जाना जरूरी है।