अपने जन्मदिन पर बिग बी ने माँ को दिया यह उपहार
न्यूज डेस्क
महानायक का आज 75 वां जन्मदिन है। इस दिन अमिताभ बच्चन उपहार लेने की जगह अपने फंस को ऐसा उपहार दिया जिसे पाकर फंस के जहन में उस समय की याद तजा हो गयी जब अमिताभ सुपर डुपर हिट दे रहे थे। उन्होंने अपने माँ का वह लेटर सोशल मीडिया में शेयर किया जिसे उनके 75वां जन्मदिन के उपलक्ष पर लिखा है। इस लेटर की खास बात यह है कि उनकी ऑनस्क्रीन माँ सुलोचना लटकर ने उन्हें भेजा है।
इस लेटर को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने फैन्स के साथ इस लेटर को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। गौरतलब है कि सुलोचना लाटकर ने कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाई है।
बिग बी ने लेटर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सुलोचना जी ने मेरी मां की भूमिका अनेक फिल्मों में निभाई, और उनका स्नेह, प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा, लेकिन मेरी 75वीं वर्षगांठ पर उन्होंने जो मुझे अपने पत्र का उपहार दिया, उससे मैं अभिभूत हो गया।’ सुलोचना ने इस खत में लिखा है कि, ‘आज आपको 75 साल पूरे हो रहे हैं और मराठी में ऐसी वर्षगांठ को अमृतमहोत्सव कहा जाता है. आप अमृत का मतलब तो जानते हैं। मेरी भगवान से गुजारिश है कि आने वाली जिंदगी पर यह अमृतधारा बरसती रहे’ । सुलोचना लाटकर और अमिताभ बच्चन ने मुकद्दर का सिंकंदर, मजबूर और रेश्मा और शेरा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।