फेसबुक पर इनकी सच्चाई जान सन्न रह जाएंगे!
कोलकाता टाइम्स :
अगर आप फेसबुकिए हैं तो आपने ज्यादातर देखा होगा कि गाली गलौच वाले पोस्ट्स की भरमार रहती है। लेकिन आपको इस बात की सच्चाई नहीं पता होगी कि आखिर इन पोस्ट्स को करता कौन है। इसके पीछे किसका हाथ होता है ये सच्चाई जानकर सन्न ना रह जाओ तो कहना।
एक नई स्टडी में हैरतअंगेज बात सामने आई है। ब्रिटेन में आधे से ज्यादा आक्रामक और गाली-गलौच से भरे महिला विरोधी ट्वीट खुद महिलाओं के होते हैं। इस स्टडी के तहत तीन हफ्ते तक ब्रिटिश लोगों के ट्विटर के पोस्ट पर निगाह रखी गई, खास तौर पर ‘स्लट’ और ‘होर’ शब्द के इस्तेमाल पर।
रिसर्च करने वालों ने बताया कि इस दौरान 6500 लोगों को 10 हजार ट्वीट्स का निशाना बनाया गया जो साफ तौर पर आक्रामक और महिलाविरोधी थे।
उन्होंने बताया कि इन्ही तीन हफ्तों के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन्ही शब्दावलियों का उपयोग करते हुए 80 हजार लोगों को दो लाख से ज्यादा ट्विट भेजे गए। इस स्टडी में पाया गया कि ऐसे ट्विट भेजने वालों में से 50 प्रतिशत महिलाएं हैं।