पाक एक्ट्रेस वीना ने भारतीय सेना पर साधा निशाना, लोगों ने दिखा दिया आईना
कोलकाता टाइम्स :
जम्मू-कश्मीर का ज्वलंत मुद्दा पूरे देश में कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसपर लोग अपने अपने राय भी दे रहे हैं। इसी बीच पाक एक्ट्रेस वीना मलिक ने भारतीय सेना पर ऐसी कह दी कि लोगों ने उनको आईना दिखा दिया, अब वह मुँह छिपाती दिख रही है।
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इंडियन आर्मी पर निशाना साधते हुए भद्दा कमेंट करते हुए लिखा, To The Indian Brutality In Kashmir. #IndianarmyinKashmir #indianArmy वीना ने इस कमेंट के साथ एक तस्वीर भी साझा की।
लोगों को वीना का ये सोशल स्टेटस पसंद नहीं आया। इस ट्वीट के बाद लोगों ने वीना को जमकर ट्रोल किया। किसीने वीना को उनके एक्स बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल को याद दिलाया तो किसी ने वीना को गरीब देश की सनी लियोनी कहा है। किसी यूजर ने वीना को लिखा, जिस थाली में खाती हो, उसी में छेंद करती हो।