Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक एसएसबी के इन जवानों को लौटाने दखलंदाजी करनी पड़ी मुख्यमंत्री को [kodex_post_like_buttons] न्यूज डेस्क अदालत ले जाने से पहले ही ग्रिफ्तार जवानों को पुलिस के हाथों से छीनकर ले गये एसएसबी के दूसरे जवान। डाइमंडहार्बर थाने में घटी इस घटना से खुद पुलिस भी हैरान है। पता चला है कि, एसएसबी के इन दो जवान दीपक कुमार सिंह और अमिताभ प्रामाणिक को गुरुवार सरिषा में गोली-बारी व एक ब्यक्ति के मौत की घटना में पुलिस ने ग्रिफ्तार किया था। आज उन्हें अदालत ले जा रही थी पुलिस तभी एसएसबी का एक जत्था थाने पहुंचा और दोनों आरोपी जवानों को छीनकर ले गया। घटना के बारे में पता चलते ही बंगाल में हलचल सी मच गयी। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोष ब्यक्त किया। जिसके बाद पुलिस के डीजी और एसएसबी आईजी के बीचबचाव के बाद आरोपी जवानों ने खुद को पुलिस के हाथों सौंपा। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य की नियम श्रृंखला राज्य पुलिस संभालती है। इस तरह की गैरजिम्मेदारी दखलदारी इसके बाद बर्दास्त नहीं की जाएगी। Tags: CM police ssb Post navigation Previous Previous post: सुबह 8 से पहले खाली पेट इसे खाकर देखिये कमाल Next Next post: बोद्धगया विस्फोट में शामिल जेएमबी सदस्य एसटीएफ के हाथों चढ़ा Related Posts हर्बल टी को दोबारा गर्म करना हो सकता है खतरनाक नाव में रोमांटिक फोटो खिंचाना कपल को पड़ा महंगा, हो गयी यह हाल एक इंसान न खोज पाने पर इस राज्य में लग गया राष्ट्रपति शासन Leave a Reply Cancel replyYou must be logged in to post a comment.