January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पति के अत्यधिक प्यार से तंग पत्नी ने मांगा तलाक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्सर पत्नियों को शिकायत होती है कि पति उनसे प्यार नहीं करते। लेकिन एक पत्नी ने अपने पत्नी से इसलिए तलाक मांग लिया क्योंकि पति उससे अत्यधिक प्यार करता है। यूएई की इस महिला का कहना है कि उसका पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह तलाक लेना चाहती है। फुजैरा की शरिया कोर्ट में महिला ने तलाक की अर्जी दी है। कपल की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ है।

महिला की शिकायत है कि उसे अत्यधिक प्यार किया जा रहा है। जिससे वह ठगा-सा महसूस करती है। महिला का कहना है कि बिना क्रूरता के इस शादी वाले संबंध से वह तंग आ गयी है। हालांकि फुजैरा की शरिया अदालत ने कहा पति का अत्यधिक प्यार तलाक की वजह नहीं बन सकता।

महिला ने तलाक मांगने की अजीबोगरीब वजहें गिनायी हैं। उनसे कहा, मैंने पति को वजन बढ़ाने के लिए कहा, तो वह ज्यादा डाइट लेकर कसरत के लिए भी जाने लगा। इस दौरान उसकी एक टांग टूट गयी। लेकिन उसने कभी इसकी शिकायत तक नहीं की। ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई व्यक्ति इतना दयालु हो?

पत्नी ने अदालत से शिकायत की है कि उसके पति ने कभी उससे बहस नहीं की। पत्नी ने बताया कि मुझे सच में बहस और चर्चा की जरूरत है एक व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन में इतना प्यारा और मददगार कैसे हो सकता है। मेरा वैवाहिक जीवन आज्ञाकारिता व प्रेम से भरा हुआ है। इसलिए मुझे तलाक चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है बल्कि वह केवल एक परफेक्ट और आदर्श पति बनना चाहता था। यहां तक कि शख्स ने कोर्ट से अपील की कि उसकी पत्नी को केस वापस लेने के लिए कहा जाए।

Related Posts