जानना चाहेंगे CALCULATOR में C और CE क्यों होता है
कोलकाता टाइम्स :
कैलकुलेटर एक ऐसी डिवाइस है जो हर स्टूडेंट और बिज़नेस मैन के काम आता है। लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो कोई स्टूडेंट हो या फिर कोई दुकानदार। खैर,बात करते हैं इस डिवाइस के बटन्स की जो कि होते हैं पर हम कभी यूज़ नहीं करते। तो क्या आप जानते हैं कैलकुलेटर में E और CE का key किस काम आता है ? नहीं जानते होंगे शायद। तो जान लिए आखिर ये किस लिए इस्तेमाल होते हैं ,इनका काम क्या है इस डिवाइस में। तो हम ले आये हैं इस बात का जवाब आपके लिए तो जानिये क्या राज़ है इसके पीछे।
दरअसल, दोनों ही बटनों का इस्तेमाल गणना को डिलीट करने के लिए होता है। लेकिन CE (Clear Entry) बटन का इस्तेमाल Calculator में की गई एक लंबी गणना के आखिरी अंक को डिलीट करने के लिए होता है। जैसे मान लीजिये ,आपने Calculator में 3*5-8+7 की गणना की और अंत में 7 गलती से लिख दिया, तो आप CE बटन दबा कर अंतिम अंक को मिटा सकते हैं। ये बटन लंबी संख्या के आखिरी अंक को डिलीट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
और C का मतलब आपको पता ही होगा। जब आपको पूरी संख्याओं को डिलीट करना हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो जान गए न अब आप भी,तो करो अब इन बटनों उपयोग।