KT Popular स्वास्थ्य इसमें रखा पानी सिर्फ घाव ही नहीं कैंसर तक को भगा सकता है [kodex_post_like_buttons] हेल्थ डेस्क हम अगर बड़े-बुजुर्गों की कुछ सलाह माने तो कितनी बिमारियों से बच सकते हैं इसका आपको अंदाज़ा भी नहीं है। जैसे की तांबे के बर्तन में पानी पीना। अगर रोजाना आप ताम्बे के बर्तन में रखा पानी पिएंगे तो सायद आपको कई सेरियस बीमारी के लिए डॉक्टर के पास भी नहीं काना पड़ेगा। जैसे की कई तरह के घाव, खून की कमी, कैंसर आदि। आइये आपको बताते हैं तांबे के बर्तन में रखे पानी पिने से आपको क्यों से फायदे हो सकते हैं। खून बढ़ाए- रोज अगर आप तांबे के बर्तन में रखा पानी पीएंगे तो इसमें मौजूद कॉपर आपके शरीर में कभी खून की कमी नहीं होने देगा। कैंसर से बचाव- तांबे के बर्तन में रखे पानी में एंटी ऑस्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। ये एंटी ऑक्सीडेंट उम्र का असर कम करते हैं और साथ ही कैंसर से आपक बचाव भी करते हैं। घाव ठीक करे- तांबे में एंटी बैक्टेरियल तत्व होते हैं, जिससे घाव जल्दी भरने में आसानी होती है। अगर आपको चोट लगी है तो रोजाना खाली पेट तांबे के बरतन में रखा पानी पीएं आपको जल्द आराम मिलेगा। दिल की बीमारियों का करे इलाज- तांबे के बरतन में रखा 8 से 10 घंटे तक पानी आपके कोलेस्ट्रोल लेवल को कंट्रोल करता है जिससे आपका दिल हेल्दी रहता है। वजन घटाने में मददगार- दिन में कम से कम दो बार तांबें के बरतन में रखा पानी पीएं। इससे आपका एक्स्ट्रा फैट कम होगा। थाइरॉयड से बचाए- तांबे में मौजूद कॉपर थायरॉक्सिन हार्मोन को बैलेंस करते हैं जिससे थाइरॉयड से बचाव होता है। Tags: healthy tamba water Post navigation Previous Previous post: जॉय राउंड से गिरकर गंभीर हुई बच्ची की हालत Next Next post: जानिए रबीना ने पापोन के खिलाफ क्या आग उगला Related Posts शाहरुख़ का बंगलो जब्त, हो सकती है सात साल की सजा तेज दिमाग तो सुनहरा भविष्य गंभीर संकेत है लगते ही कण्ट्रोल न कर पाना Leave a Reply Cancel replyYou must be logged in to post a comment.