Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन जानिए रबीना ने पापोन के खिलाफ क्या आग उगला [kodex_post_like_buttons] नाबालिग कंटेस्टेंट को किस करने के विवाद में सिंगर पापोन बुरे फंसे दिख रहे हैं। अभी महाराष्ट्र के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लिया ही है की इस बीच रबीना टंडन की ट्वीट ने मामले को और गंभीर बना दिया। खबर के मुताबिक, इस मामले को लेकर पहले ही राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि वह पूरे मामले की जांच करें। और अब पापोन के खिलाफ रवीना टंडन ने आग उगल दिया। उन्होंने घटना घृणित और शर्मनाक बताते हुए पापोन को अरेस्ट करने की मांग की। बता दें कि पूरे मामले पर शुक्रवार को पापोन ने अपनी सफाई दी बावजूद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। रवीना टंडन ने ट्वीट में कहा कि ये हरकत घृणित, शर्मनाक है। पापोन को अरेस्ट करना चाहिए। रवीना ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के पेरेंट्स पर प्रेशर डाला गया (पपॉन का बचाव करने के लिए)। रवीना ने यह भी कहा कि कुछ टीवी डिबेट में यह देखना शर्मनाक है कि ऐसी हरकत का बचाव किया जा रहा है।इस पूरे मामले पर पापोन ने अब बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि अगर ऐसा होता तो वो खुद क्यों वीडियो शेयर करते। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मेरी गलती नहीं है। मैंने हो सकता है बस ऐसा कर दिया लेकिन आज के माहौल में एक बच्ची के प्रति प्यार दिखाना जैसा साफ सुथरा विचार भी गलत है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं कि मैं ऐसा कर बैठा लेकिन मुझे अलग-अलग उपनामों से ना बुलाएं। ये सिर्फ मेरी नहीं उस बच्ची के परिवार के भी इज्जत का सवाल है। मैं आपको ये भी बता दूं कि उस बच्ची के परिवार ने साफ साफ कहा है कि जैसा दिखाया जा रहा है असल में वैसा नहीं है। ये सिर्फ गलत कैमरा एंगल की वजह से हुआ है। Tags: papon rabina tweet Post navigation Previous Previous post: इसमें रखा पानी सिर्फ घाव ही नहीं कैंसर तक को भगा सकता हैNext Next post: सौरभ की भविष्यबाणी ‘कप्तान बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है यह’ Related Posts पाकिस्तान की कुकर्मों से आसमान भी खफा, अब तक 161 से अधिक मरे, पहले हो गयी पशुओं की कुर्बानी हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा लोगों में हड़कम्प कहीं फेंक तो नहीं देते दूध के दांत, भविष्य में बचाएगा कई जानलेवा बीमारी से Leave a Reply Cancel replyYou must be logged in to post a comment.