अब पुलिसकर्मियों का फ़ोन हुआ बैन, ड्यूटी से पहले फ़ोन करना होगा जमा
कोलकाता टाइम्स :
देश में यह राज्य ही सबसे पहला है जिसने पुलिसकर्मियों के फ़ोन इस्तेमाल पर यह कदम उठाया है। राजस्थान में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपने मोबाइलका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी शुरू करने से पहले अपने प्रभारी के पास अपने मोबाइल फोन जमा कराने होंगे । यह आदेश डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एमएलए लाठर द्वारा जारी किया गया है।
जिसके बाद अब प्रदेश में ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी अपने फोन का प्रयोग नहीं कर पाएगा. डीजीपी द्वारा यह आदेश प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लिया गया है। दरअसल, कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाते हुए नजर आते थे और कई बार व्हॉट्सएप पर चैटिंग करते हुए भी दिखते थे। जिसके बाद अब पुलिसकर्मी वीआईपी मूवमेंट, धरना प्रदर्शन के दौरान भी अपने मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।