भूल जाइये स्मार्टफोन से पेमेंट, अब चेहरा ही खुद कर देगा भुगतान
कोलकाता टाइम्स :
अभी तक आप डिजिटल पेमेंट के बारे में सुना है या फिर इस्तेमाल भी करते होंगे। जिसके लये स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। पेटीएम, फोनपे, मोवी क्विक जैसे कई एप डिजिटल पेमेंट का नाम तो सुना ही है। लेकिन आज हम आपको इससे भी आगे की बात सुनते हैं। हालाँकि चीन इस मामले में एक कदम और आगे निकलने की तैयारी भी कर चूका है। वहां, कैश और कार्ड पेमेंट तो छोड़िए, स्मार्टफोन और डिजिटल वॉलेट से पेमेंट का तरीका भी पुराना साबित हो रहा है। इसकी वजह है फेसियल पेमेंट सर्विस। चीनी लोग सामान खरीदते हैं और अपने चेहरे के जरिए पेमेंट करते हैं।
चीन की शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का फाइनेंशियल आर्म अली-पे इस पेमेंट सेवा में अग्रणी है। चीन के तकरीबन 100 शहरों में अलीपे की फेसियल रिकॉग्निशन तकनीक इस्तेमाल हो रही है। अली-पे इस तकनीक को लागू करने के लिए अगले तीन साल में तकरीबन 42 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। टेनसेंट भी इस काम में आगे है। चीन में पेमेंट के अलावा 59 पब्लिक हाउसिंग सोसाइटी में भी फेशियल रिकॉग्निशन का इस्तेमाल एंट्री के लिए हो रहा है।