डायबिटीज है तो चप्पल जूते खरीदने से पहले यह जरूर पढ़े
कोलकाता टाइम्स :
फुटवेयर सुबह नहीं खरीदने चाहिए बल्कि शाम या रात में लेने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दिनभर के खाने में नमक और शुगर होता है जिससे शरीर में पानी की मात्रा बढ़ती है, ये पानी खासतौर पर हाथ और पैरों में जमा होता है। इसलिए अगर शाम आपके पैरों का साइज 7 है तो मुमकिन है कि सुबह ये नंबर 8 हो जाए. सुबह जब आपके पैरों का साइज ज्यादा होगा, और तब आप फुटफेयर खरीदेंगे तो मुमकिन है कि उस वक्त तो वो आपके पैरों में अच्छी तरह फिट आ जाए, लेकिन बाद में जब किसी वक्त उन्हें पहनेंगे तो वो आपको ढीले लग सकते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके पैसे बर्बाद न हों, तो आप फुटवेयर शाम में ही लें। डायबिटीज के मरीज़ों को ये दिक्कत आम होती है कि उनके पैरों में पानी जमा हो जाता है और वो सूज जाते हैं। इसलिए उन्हें तो इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।