पाकिस्तान को फिर EU की लताड़, भारत में आतंकी चांद से नहीं पड़ोसी देश से आते हैं
कोलकाता टाइम्स :
फिर एकबार पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने आया। इसबार तो इयू ने साफ तौर पर कह दिया की पाकिस्तान न सिर्फ आतंकी पैदा करता है बल्कि उसे भारत भेजता है आतंक फ़ैलाने के लिए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म होने के बाद से पाकिस्तान ने दुनियाभर में इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की कोशिश की। लेकिन, पाकिस्तान को हर जगह से निराशा ही हाथ लगी। इन सबके बीच, यूरोपीय संघ ने भी कश्मीर मामले पर भारत का समर्थन कर दिया है। यूरोपीय संसद द्वारा कहा गया है कि पाकिस्तान एक संदिग्ध देश है और कश्मीर द्विपक्षीय मामला है।
यूरोपीय संघ के नेता रिजार्ड जारनेकी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें भारत और जम्मू कश्मीर में होने वाली आतंकवादी घटनाओं की ओर देखना चाहिए। रिजार्ड जारनेकी ने पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ये आतंकवादी चांद से धरती पर नहीं आते हैं। आतंकवादी पडोसी देश से भारत में आते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले पर भारत का साथ देना चाहिए।
इसी के साथ यूरोपीय संघ के एक अन्य नेता फुल्वियो मार्तुसाइल्लो ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है। पाकिस्तान एक ऐसी जगह है, जहां आतंकवादी यूरोप में आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बनाते हैं।