ना खा सकते हैं ना पैसा छू सकते हैं यह व्यक्ति, ऐसी है बीमारी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
भला किसी इंसान को पैसे से एलर्जी हो सकती है? जी हां, ब्रिटेन में एक ऐसी महिला है जिसे पैसे और यहां तक कि बारिश की बूंदों से भी एलर्जी है। यही नहीं उसे लगभग सभी खाद्य पदार्थो से एलर्जी है। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर वह खाती क्या है? वह छना हुआ पानी, दालें, भूरा चावल, गाजर और सेब खाकर जिंदा रहती है। समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक युवोने सिमोन नाम की इस महिला को मुद्रा के छूते ही शरीर में सूजन हो जाती है। सिमोन को बोतल बंद मिनरल वॉटर से भी एलर्जी है। चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने किसी एक व्यक्ति में इतनी वस्तुओं से एलर्जी का मामला नहीं देखा है। सिमोन अपना छाता हमेशा अपने साथ रखती है। पानी बरसने की स्थिति में वह अपने सिर को खासतौर पर बचाती है और पैसे पत्रिकाएं और किताबों को छूने के लिए हाथों में दस्ताने पहनती है। सिमोन को इन वस्तुओं से जन्मजात एलर्जी नहीं है। आठ वर्ष की उम्र में उसमें एलर्जी के लक्षण दिखने लगे थे।