अब कहलायेंगे ग्रेजुएशन-पीएचडीधारी खिलाडी
कोलकाता टाइम्स :
अब आप क्रिकेट, हॉकी और अन्य खेलों में सिर्फ खिलाडी नहीं पुकारे जायेंगे बल्कि डिग्रीधारी खिलाडी कहलायेंगे। क्योंकि अब इन खेलों में भी डिग्री हासिल कर सकेंगे। ये डिग्री उसी तरह की होंगी जैसी आप अन्य विषयों में हासिल करते हैं। यानी अब खेलों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी जैसी डिग्रियां हासिल की जा सकेंगे। उसके लिए दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारियां पर काम शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत दिल्ली सरकार कैबिनेट के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के लिए मंजूदी देने के फैसले से हो गई है। इस बारे में बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद शीत सत्र में बिल पास कर दिया जाएगा। सीएम के अनुसार इस यूनिवर्सिटी में क्रिकेट, हॉकी और अन्य खेलों में भी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की जा सकेगी।
इस बात की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी के लिए मुंडका में 90 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी और स्पोर्ट्स स्कूल भी खोले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि अब तक स्पोर्ट्स को द्वितीय श्रेणी और पार्ट टाइम माना जाता है लेकिन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में ऐसा नहीं होगा।