January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

संगीत से आखरी पारी खेलना चाहती हैं जूही

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड में लंबे समय से सक्रिय अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वह निकट भविष्य में गायिकी को गम्भीरता से लेने की योजना बना रही हैं। जूही इन दिनों छोटे और बड़े पर्दे पर इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आती हैं।

इन दिनों लीक से हटकर फिल्में बनाने पर जोर दे रहीं जूही ने कहा, मैं गायिकी के क्षेत्र में उतरने के लिए पिछले सात सालों से अधिक समय से सोच रही हूं। गायिकी एक ऐसी चीज है, जिस पर मैं अटक जाती हूं। मैं निश्चित तौर पर भविष्य में गायिकी कर सकती हूं।

बीते कुछ वर्षो में जूही माई ब्रदर निखिल, झंकार बीट्स, तीन दीवारें जैसी फिल्मों में नजर आई थी। आई एम वह अंतिम बार दिखीं थीं। जूही की इस फिल्म को खासा सराहा गया था लेकिन वह अपने अभिनय के लिए कोई भी अवार्ड नहीं जीत पाई थी। वैसे उनके लिए फिल्म की विषय-वस्तु शेष चीजों से ज्यादा महत्व रखती है।

जूही ने बताया, मुझे आई एम में दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह एक छोटे बजट की फिल्म थी, हमने बड़े स्तर पर इसका प्रचार भी नहीं किया था। मैं मानती हूं कि फिल्म की विषय-वस्तु अन्य चीजों की तुलना में ज्यादा महत्व रखती है।

Related Posts