करोड़ों गबन कर हॉन्ग कॉन्ग में आराम फर्मा रहे नीरब मोदी
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
पीएनबी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं। स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट को ईडी की ओर से वकील हितेन वेनेगांवकर ने यह जानकारी दी। हालाँकि जांच एजेंसियां अभी तक पुख्ता तौर पर इस बात की सबूत नहीं दे पाये ही कि, आखिर आरोपी नीरव मोदी कहां हैं।
और पढ़ें : जाने क्यों हत्या आरोपियों के सामने सीबीआई ने की कार्ति को जिरह
जब वेनेगांवकर ने कोर्ट के सामने यह कहा कि, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हो रहे हैं तो स्पेशल जज एमएस आजमी ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया।
ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट्स हैं कि नीरव हॉन्ग कॉन्ग में ही हैं। अब गैर-जमानती वॉरंट होने से ईडी को नीरव और मेहुल चौकसी को भारत लाने में आसानी होगी। ईडी ने 15 फरवरी को शिकायत दर्ज करके मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है।