बलात्कारी प्रेमी को बचाने, खिलाड़िओं ने रची यह साजिश
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
मेरठ में स्टेट लेवल की महिला खिलाड़ियों पर तेजाब डालने के मामले ने परदे पर दिखनेवाले कहानिओं को भी पीछे छोड़ दिया। मामले में बड़ा ट्विस्ट तब आया जब पुलिस को मामले की सच्चाई का पता चला। पुलिस जांच में तेजाब कांड फर्जी पाया गया। यानी महिला खिलाड़ियों ने खुद ही अपने ऊपर तेजाब डालकर झूठा आरोप एक रेप पीड़िता पर लगवाया और उसे जेल भिजवा दिया।
लेकिन महिला खिलाड़ियों के मंसूबों पर उस समय पानी फिर गया जब पुलिस असलियत का पता चला। बता दे कि, मेरठ में 28 फरवरी की सुबह कुश्ती और बॉक्सिंग की स्टेट लेवल की खिलाड़ी गरिमा और शालू पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था । जिसके बाद पुलिस ने शिकायत में आरोपी सोनी नाम के उस युवती को गिरफ्तार कर जेल भी भिजवा दिया।
लेकिन पुलिस ने इसके बाद जब मामले की और खोजबीन की तो दंग रह गए। पुलिस को पता चला
शालू के प्रेम संबंध एक राजीव खीरी नाम के शख्स से हैं। राजीव वही शख्स है जो मेरठ के होटल ऑल इज वेल में गैंग रेप कांड का आरोपी है और इस समय जेल में है। शालू लगातार अपने प्रेमी से जेल में मुलाकात करती रही है। जहां से एसिड अटैक की कहानी ने जन्म लिया। राजीव और शालू ने सोनी को फंसाने की साजिश रची। ताकि गैंगरेप के मुकदमे में दबाव बनाया जा सके और एसिड अटैक के मुकदमे को वापस लेने की आड़ में गैंग रेप कांड के मुकदमे को भी वापस करा दिया जाए और राजीव खीरी जेल से बाहर आ जाए। लेकिन पुलिस के खुलासे के बाद महिला खिलाड़ी अपने जाल में फंस गई।
फिलहाल अब पुलिस जेल भेजी गई महिला को रिहा करवाने के साथ-साथ साज़िश रचने वाली महिला खिलाड़ियों को पीड़िता की शिकायत पर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।