बचपन से ही खुद को सुंदर नही मानती यह खूबसूरत कलाकार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
भले ही मशहूर अभिनेत्री मेगन फॉक्स तमाम ब्यूटी, इत्र, और सौंदर्य प्रसाधनों के ब्रांड्स से जुड़ी हों लेकिन वह खुद को सुंदर नहीं मानतीं थीं।
सूत्रों के अनुसार वह बचपन में खुद को सुंदर नहीं मानती थीं और अकेला महसूस करती थीं। उनकी रुचि ऐतिहासिक जगहों पर जाने में थी।
ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के साथ विवाहित फॉक्स अब कॉमेडी फ्रेंड्स विद किड्स में नजर आयी । उन्होंने बताया कि वह हमेशा ही कुछ अलग करने की इच्छुक रहती हैं।