लोगों ने इस महिला मेयर ले साथ जो किया, जान उड़ जायेंगे होश
कोलकाता टाइम्स :
दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के एक छोटे कस्बे में हो रहे प्रदर्शन के दौरान वहां की महिला मेयर के साथ प्रदर्शनकारियों ने जानवरों जैसा व्यवहार किया. भीड़ ने पहले तो काफी देर तक मेयर को नंगे पैर सड़कों पर खदेड़ा, उसके बाद उनके चेहरे पर लाल रंग लगाकर जबरन उनके बाल भी काट दिए। गवर्निस पास पार्टी की पेट्रीसिया एरेस को प्रदर्शनकारी घंटों सड़क पर दौड़ाते रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिला मेयर को बचाया।
बताया जाता है कि राष्ट्रपति चुनावों के बाद से सरकार के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। हिंसक झड़प के बीच अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह ने विंटो में एक पुल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। विंटो, बोलीविया का एक छोटा का कस्बा है /प्रदर्शनकारियों के मुताबिक राष्ट्रपति इवो मोरल्स के समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. प्रदर्शनकारी इन मौतों में से एक छात्र की मौत के लिए विंटो की मेयर पेट्रीसिया एरेस को जिम्मेदार मान रहे हैं।