शाहरुख़ खान के फैन के सामने ये 9 बातें गलती से भी कह दिया तो…
कोलकाता टाइम्स :
शाहरुख़ खान,जिनके फैन लगभग सभी हैं। इन्हें चाहने वालो की संख्या कुछ कम नही है। अक्सर किसी के पसन्दीदा कलाकार के बारे में हम कुछ बोल दे उनके फैन तो जैसे हम पर टूट पड़ते हैं। आखिर ऐसा बोल कैसे दिया उनके बारे में। यही सवाल होते हैं उन लोगों के। और जब फैन हो शाहरुख़ खान के तो बस ,समझ लीजिये कि आप तो गए।
फैन अक्सर अपने कलाकार की एक झलक देखने को बेताब रहते हैं। तो क्या आप भी शाहरुख़ के फैन हैं ? अगर नही है तो कोई दिक्कत नही है लेकिन कुछ बातें हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं ,उन्हें गलती से भी आप शाहरुख़ के फैन के सामने ना बोल देना नहीं तो लेने के देने पड़ जायेंगे। आइये बताए वो बाते।
* शाहरुख़ हर फिल्म में एक जैसी ही एक्टिंग करते है और उनमे कोई खास बात नही है।
* शाहरुख़ खान घमंडी हैं।
* पहले थे शाहरुख़ खान,लेकिन अब तो रणबीर कपूर हैं।
* दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ‘कुछ कुछ होता है’ में कन्फ्यूज़ हो जाता हूं।
* “चक दे इंडिया” को तो चलना ही था ,अगर उसमे शाहरुख़ ना भी होते तो।
* शाहरुख़ में वो बात नही है जो सलमान में है।
* अब शाहरुख़ को कोई खास रोल ऑफर नही हो रहे हैं।
* आज के एक्टर उससे ज्यादा टैलेंटेड हैं।
* हर फिल्म में शाहरुख़ रोते ही हैं।