हेडफोन पर R और L लिखा का मतलब Right और Left नहीं, बल्कि…
उसी अनुसार उन्हें अपने कान में लगाते भी होंगे। क्या आपने नोटिस किया है कि Earphone के Left Side को अपने Right कान में लगाने, Right side को Left कान में लगाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता? और जब कोई फर्क ही नहीं पड़ता, आवाज भी दोनों में समान आती है, तो ये निशान लगे होने का फायदा ही क्या?
दरअसल ये बेवजह नहीं होते। इसके पीछे बहुत से वाजिब कारण हैं। Sound Engineering से लेकर रिकॉर्डिंग से जुड़ी बातें इसके कारणों में से एक हैं। सबसे पहली वजह है ‘Recording’।
अगर ‘स्टीरियो रिकॉर्डिंग’ के समय कोई साउंड बाईं ओर से आ रही है, तो आपके हेडफोन के Left चैनल में यह ज्यादा तेज सुनाई देगी और Right चैनल में थोड़ी धीमी।
Earphones में Left और Right चैनल होने का दूसरा कारण है कि इससे 2 ध्वनियों को अलग करके सुनना आसान हो जाता है। उनके बीच अंतर पहचान पाना आसान होता है। कई ऐसे गाने हैं, जिनमें Loud Musical Instruments (उदाहरण-ढ़ोल) और Soft Musical instrument (उदाहरण-बांसुरी) की आवाज एक साथ होती है। ऐसे में एक Instrument की आवाज दूसरे की आवाज़ के आगे दब न जाये, इसलिए दोनों की आवाज को एक साथ अलग-अलग चैनल( Left या Right) में सुनाया जाता है।
इसके अलावा फिल्मों की सटीक साउंड रिकॉर्डिंग के लिए Left और Right चैनल होना जरूरी है। आपने कभी कोई फिल्म अपने लैपटॉप या फोन पर Earphones के जरिये देखी है? अगर हां! तो शायद आपने नोटिस किया होगा कि स्क्रीन के Left Side से आने वाली किसी गाड़ी की आवाज पहले Left कान वाली तरफ ही आती है और धीमे-धीमे Right Side पहुंचती है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि देखने वाले को वहां होने का एहसास हो।