November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अमेरिका से बड़े बेआबरू होकर घर लौटे 145 भारतीय

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मेरिका जाकर नौकरी करना हर भारतीय का सपना होता है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कई बार युवा एजेंटों के झांसे में आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही दर्दनाक नजारा दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में देखने को मिला। अमेरिका से 145 भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा गया था। इन युवाओं के हाथ और पैर बांधे जाने से फूल चुके थे और उनके चेहरे में डर और मायूसी साफ देखी जा सकती थी।

इन सभी 145 भारतीयों ने अपने सपने को पूरा करने के लिए एजेंटों को 25-25 लाख रुपये दिए थे। इन सभी लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के आरोप में वहां के इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया था और डिटेंशन सेंटर में में कैद कर लिया था। एयरपोर्ट पर जब इन सभी भारतीयों को उतारा गया तो वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। अमेरिका से जब उन्हें भारत भेजा गया तब उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। प्लेन से उतरने से ठीक पहले ही उनके हाथ-पैर खोले गए थे।

दिल्ली एयरपोर्ट में उतरे 145 भारतीयों में तीन महिलाएं भी थीं। अमेरिका से भेजे गए भारतीयों ने बताया कि उन्हें डिटेंशन कैंप में खाने-पीने के लिए ठीक से नहीं दिया जाता थी। अमेरिका से भारतीयों को भेजने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी साल 23 अक्टूबर को अमेरिका ने इसी तरह से 117 और 18 अक्टूबर को 311 भारतीयों को वापस भेजा गया था।

Related Posts