February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

प्याज नहीं अब रुला रहा मोबाइल, आयी हो रही ABCD में कटौती 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मोबाइल कंपनियों द्वारा टैरिफ में 40-45 फीसदी तक बढ़ोतरी के कारण शहरों में रहने वाले निम्न आय वर्ग के लोग खासे परेशान हैं। कई मोबाइलधारकों का कहना है कि महंगे डेटा प्लान उन्हें महंगे प्याज से भी ज्यादा रुला रहे हैं। घरों में काम करने वाली रबीता ने अनलिमिटेड कॉल और डेटा प्लान के साथ शुरुआत की थी और धीरे-धीरे उन्होंने मोबाइल फोन पर 50 रुपया महीना तक का खर्च शुरू किया। अब यह चार्ज बढ़कर 98 रुपये हो गया है, जो उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है।

रात की ड्यूटी करने वाले सिक्यॉरिटी गार्ड्स और राइड्स के बीच वेट करने वाले कैबचालकों के लिए मोबाइल बेहद जरूरी एंटरटेनमेंट का साधन है। एयरटेल, वोडाफोन और जियो के द्वारा प्रीपेड प्लान्स महंगे किए जाने के कारण शहरों में रहने वाला गरीब तबका परेशान है। डिजिटल ऐंथ्रपॉलजिस्ट पायल कपूर इसे ABCD कहती हैं, जिसका अर्थ है- ऐस्ट्रॉलजी, बॉलिवुड, क्रिकेट और डिवोशन. उनका कहना है टेलिकॉम कंपनिोयं के महंगे प्लान्स के कारण शहरी निम्न आय वर्ग के स्मार्टफोन्स से ABCD पर खर्च कम हो रहा है। महंगे टैरिफ प्लान्स का असर जिन लोगों पर पड़ रहा है, वे कुल सब्सक्राइबर्स का 95 फीसदी हिस्सा हैं।

Related Posts