सनी हुई आग बबूला, वजह है लॉन्जरी की नीलामी
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन जिस्म 2 में पहने उनकी लॉन्जरी को बिना पूछे नीलाम करने से नाराज हैं।
सूत्रों के मुताबिक सनी लियोन ने कहा कि इस नीलामी से उसे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसे इस बात की जानकारी होती तो और बेहतर होता। इस मसले पर कुछ दिन पहले फिल्म निर्माताओं ने ट्वीट किया था कि जिस्म-2 में सनी लियोन द्वारा इस्तेमाल किए गए लॉन्जरी और दूसरे कपड़ों की नीलामी की जाएगी। फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट ने कहा था कि वह जिस्म-2 की स्टारकास्ट के सारे कॉस्टयूम की नीलामी की जाएगी।
पॉर्न स्टार सनी लियोन ने इस मसले पर ट्वीट किया है कि मेरे पास ऐसा कोई वार्डरोब नहीं है। लियोन ने कहा कि मैं ऐसा कोई भी पोशाक नहीं बेचूंगी जिसे मैंने फिल्म जिस्म-2 में पहना है। लेकिन सनी लियोन ने अपनी मंजूरी जताते हुए आखिरकार यह भी ट्वीट किया और कहा कि अगर ऐसा चैरिटी के मकसद से किया जा रहा है फिर यह तो बड़ी खुशी की बात है। क्योंकि यह सभी पैसे एक नेक काम के लिए चैरिटी को जाएंगे।