अमिताभ-जया की संपत्ति ने छुआ 1000 का आंकड़ा
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
जया बच्चन ने यूपी से राज्यसभा की सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। दरअसल मौजूदा राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है। यह चौथा मौका है जब जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। बच्चन दंपती देश के अमीर लोगों की सूची में शुमार है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन पर करोड़ों का कर्जा है।
जया के जमा किए शपथ पत्र के अनुसार, उनके और अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है। जया के पास 26.10 करोड़ और अमिताभ के पास 36.31 करोड़ के जेवरात हैं।
इस आधार पर कहा जा रहा है कि पिछले छह सालों के दौरान अमिताभ और जया की प्रॉपर्टी डबल हो चुकी है। 2012 में इस स्टार कपल की संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये थी और इस साल प्रॉपर्टी 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है।
शपथ पत्र के मुताबिक, कपल के पास 460 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है, जो 2012 के मुकाबले 152 करोड़ रुपये से दोगुनी से कुछ ज्यादा है। इसी तरह, उनके चल संपत्ति का मूल्य 2012 में करीब 343 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 540 करोड़ रुपये हो चुका है। दोनों के कई देशों के कई बैकों में अकाउंट हैं जिसमें करोड़ों रुपये जमा हैं।