यहां बच्चों को खिलाये जाते हैं जिंदा केंचुए, वजह चौंका देगा
कोलकाता टाइम्स :
छोटे बच्चों को खाने का बहुत शौक होता है। उन्हें हर तरह की चीज़े पसन्द आती हैं। बच्चों को कीड़े मकोड़े में कुछ समझ में नही आता कि उनसे डरना चाहिए या नही। लेकिन एक माँ ऐसी है जो छोटी सी बच्ची को ज़िंदा केंचुए खिला रही है।
इस विडियो में साफ़ नज़र आ रहा था कि बच्ची के सामने एक बर्तन रखा है जिसमे केंचुए हैं। ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ । विडियो में बच्ची बिना किसी डर के खा भी रही है।
बता दे कि इस विडियो को उसकी माँ डेरी लिओनी ने खुद पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किये हैं जो भड़काऊ हैं। ये तो आप जानते ही हैं कि चीन और इंडोनेशिया जैसी जगहों पर सांप जैसी चीज़े खाना आम बात है। डाक्टर्स के अनुसार इनमे बहुत प्रोटीन होता है।