चीन ने गाया भारत के साथ रिश्तों में सुधार का आलाप, दिया मोदी को धन्यवाद
कोलकाता टाइम्स :
आये दिन भारत को दबोचने के सपने देखने वाले चीन अब रिश्ते की सुधारने की बात कह रह है। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी कर डाली। भारत और चीन के बीच सैन्य संबंधों को लेकर चीनी सेना यानी पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। चीन की सेना (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रयासों से भारतीय सेना के साथ उसके संबंधों में सुधार हो रहा है। इसके लिए चीनी सेना पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया है।
भारत और चीन 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) साझा करते हैं। चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि हाल ही में भारत में आतंकवाद रोधी संयुक्त अभ्यास ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और क्षेत्रीय स्थिरता की रक्षा करने के दोनों तरफ के इरादों को दिखाया है। एक संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे पूछा गया कि पीएलए इस साल भारत के साथ संबंधों को कैसे देखता है तो उन्होंने कहा, चीन-भारत संबंधों में सैन्य संबंध सभी संबंधों में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।