डॉक्टर्स के नवजात बच्ची को प्लास्टिक की थैली में डालते ही थम गयी माँ-बाप की सांसे
कोलकाता टाइम्स :
कई बार बच्चे समय से पहले हो जाते हैं जिससे उनकी जान को कुछ खतरा रहता है। उस समय उन्हें खास ध्यान रखने की ज़रूरत होती है जिससे उनकी जान बच जाये और अच्छे से अपना जीवन निकाल पाए। ऐसा ही एक बच्ची के साथ हुआ है जिसका जन्म सिर्फ सात महीने में ही हो गया और ये बच्ची इतनी छोटी थी की एक हथेली में ही आ जाती थी।
लेकिन समय से पहले होने के कारण उस बच्ची का तापमान गिरता जा रहा था जिससे उसका शरीर ठंडा पड़ता जा रहा है। इसी से उस बच्ची को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने कुछ ऐसा किया जिससे जानकर माँ Sharon और पति Edward हैरान रह गए। दरअसल, उस डॉक्टर ने बच्ची की जान बचाने के लिए उसे एक प्लास्टिक के बैग में डाल दिए जिससे दोनों माता पिता घबरा गए।
लेकिन इसी के बाद उस बच्ची को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया जिसके कारण उसकी जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने बताया कि प्लास्टिक बैग ने ग्रीनहाउस का काम किया। करीब 18 दिन बाद माता पिता अपनी बेटी को गोद में ले सके और अब वो बिलकुल सही सलामत है।