मरम्मत के लिए नहीं थे पैसे तो शॉप में कर डाला ये काम
कोलकाता टाइम्स :
दुनियाभर में कई Salon है। लेकिन आज हम जिस Salon की बात कर रहें है उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हम बात कर रहें है रिच हॉलथम नाम के एक नाई की जिसने अपनी दूकान को सुंदर दिखाने के लिए उसे सिक्को से सजा डाला। जी हाँ इन्होने अपनी शॉप को 70,000 Pennies को इकठ्ठा कर, फ़र्श को Pennies से कवर कर डाला। जो अब देखने में सबसे सुंदर लग रहा है।
आप इन तस्वीरों में साफ़ देख सकते है। जी आपको बता दें यह उन्हें इसलिए करना पड़ा क्योंकि उनके पास अपनी दूकान की मरम्मत के लिए पैसे नहीं थे इस वजह से उन्होंने सिक्कों से पूरी शॉप को सजा दिया। अब रिच हॉलथम की दूकान काफी सुंदर और आकर्षक नजर आ रहीं है। आप खुद इन तस्वीरों में देख सकते है।