सुप्रीम कोर्ट की नसीहत ने रतन टाटा को बचाया 3000 करोड़ के दावे से
कोलकाता टाइम्स :
सुप्रीम कोर्ट की नशीहत से यूँ बच गए रतन टाटा व टाटा समूह। उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा और टाटा समूह के खिलाफ दर्ज मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में टाटा समूह की तरफ से कहा गया कि 2016 में वाडिया को कुछ कंपनियों के बोर्ड से हटाने के पीछे मंशा उनकी मानहानि की नहीं थी. इसके बाद वाडिया के वकील ने मुकदमा वापस लेने की बात कही।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोनों उद्योगपतियों को नसीहत दी थी कि आपस में बैठ कर विवाद सुलझाएं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप दोनों उद्योग जगत के लीडर हैं तो आप खुद क्यों नहीं बैठ कर इस विवाद को सुलझा लेते हैं। क्यों मुकदमेबाजी में पड़ रहे हैं। नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा, टाटा सन्स एवं उसके निदेशकों के खिलाफ 3000 करोड़ रुपए की मानहानि का मामला दर्ज कराया था।