November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यदि चाहते है बरकत तो इस प्रकार रखे घर में गणेश की मूर्ति

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गवान गणेश को मंगलकारी एवम विघ्नहर्ता कहा गया है। वास्तु शास्त्र में भगवान गणेश को अत्यधिक महत्वता दी गई है। यदि कोई व्यक्ति वास्तुशास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की मूर्ति अथवा प्रतिमा अपने घर में स्थापित करता है तो उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है।

भगवान गणेश की किस प्रकार की प्रतिमा स्थापित कर आप सुख सम्पति प्राप्त कर सकते है परन्तु भगवान गणेश की प्रतिमा अथवा मूर्ति स्थापित करने से पूर्व कुछ विशेष बातो का आपको ध्यान रखना होगा।

जैसे की भगवान गणेश को घर के किस दिशा अथवा कहा पर विराजमान रखना उचित होगा जिस से आपको धन लाभ की प्राप्ति हो सके।

1 . भगवान गणेश की प्रतिमा या तस्वीर जब घर में लाये तो ध्यान की भगवान गणेश का सूड़ बाए हाथ की ओर घुमा होना चाहिए, क्योकि ऐसी मान्यता है की दायीं हाथ की ओर घुमा भगवान गणेश के सूंड वाली प्रतिमा की पूजा करने से मोनकामना पूर्ति में बहुत समय लगता है।

2 . गणेश जी प्रतिमा में यह भी ध्यान रखें कि गणेश जी सायुज और सवाहन हों। यानी गणेश जी के हाथों में उनका एक दंत, अंकुश और मोदक होना चाहिए।

3 . गणेश जी एक हाथ वरदान की मुद्रा में हो और साथ में उनका वाहन मूषक भी होना चाहिए। शास्त्रों में देवताओं का आवाहन इसी रुप में होता है। जो लोग संतान सुख की कामना रखते हैं उन्हें अपने घर में बाल गणेश की प्रतिमा या तस्वीर लानी चाहिए। नियमित इनकी पूजा से संतान के मामले में आने वाली विघ्न दूर होते है।

Related Posts