November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

ऐसे राज जो हमेशा आपको बनाये रखेगा जवान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

म्र पर किसी का जोर नहीं चलता। बचपन के बाद जवानी और उसके बाद बुढ़ापा, यह एक ऐसा सच है जिससे हम मुंह नहीं फेर सकते। बचपन और जवानी तो जोश के कारण गुजर जाती है लेकिन जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हम इस उम्र के निशान से छुटकारा पाने की कोशिश करते है. बढ़ती उम्र के साथ शरीर की देखभाल बेहद जरुरी होती है। इस दौरान आप छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर और उन्हें दिनचर्या में शामिल कर हमेशा जवां और एनर्जी से भरपूर रह सकते हैं। खाने पीने में उन्हीं चीजों को तरजीह दे जिससे पर्याप्त उर्जा मिलती हो और जो आपकी सेहत के लिए बेहतर हो। पौष्टिक खाने के साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप ओवर डायट भूलकर भी नहीं ले।

ओवर डायट की स्थिति में आपकी नींद प्रभावित होती है और वजन तेजी से बढ़ता है। सुबह उठना, कसरत करना, पार्क में सैर के लिए जाना ये सब वो आदतें है जो रोजाना करने से शरीर की सेहत लंबे समय तक बनी रहती है। रोजाना सिर्फ 20 मिनट की कसरत आपके शरीर को पूरे दिन तरोताजा बनाए रखता है। इसी तरह से रात में सोने का भी एक फिक्स्ड टाइम होना चाहिए जिससे आप लंबे समय तक जवां बने रहते हैं।

सेहत को बनाए रखने के लिए अच्छी और पूरी नींद का होना बेहद जरुरी है। सात से आठ घंटे की नींद रोजाना लेनी जरूरी होती है जिससे शरीर चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त रहता है और बुढ़ापे का आक्रमण भी देर से होता है और आप लंबे समय तक जवां बने रहते हैं। झपकी लेने की बजाय आप शरीर को किसी और काम में लगा दे। आप इस दौरान टहलने के लिए चले जाए। गार्डन में जाकर गार्डेनिंग करे या फिर खुद के लिए चाय बनाकर उसकी चुस्की ले। इससे आपका शरीर ज्यादा सक्रिय रहेगा जिससे रात में आपको अच्छी नींद आएगी। रात में सोने से पहले कॉफी का सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। चूंकि कॉफी के सेवन से उर्जा मिलती है इसलिए रात में पीने से आपकी नींद प्रभावित हो सकती है।

Related Posts