अब चीनी सेना के हांथों ‘कोरोना’ के खिलाफ मोर्चा
कोलकाता टाइम्स :
चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी जिनपिंग की मंजूरी मिलने के बाद चीनी सेना के 1400 सैन्य चिकित्सक 3 फरवरी से वूहान में हुओशनशान अस्पताल में नए कोरोना वायरस से संक्रमित निमोनिया मरीजों का इलाज करेंगे। इस अस्पताल में मुख्य रूप से वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसमें कुल 1000 बिस्तर हैं और आईसीयू, इन्टेन्सिव यूनिट व जनरल वार्ड बने हुए हैं।
अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण, प्रयोगशाला, विशेष निदान, रेडियोलॉजिकल निदान आदि सहायक विभाग भी स्थापित हैं। यह विशेष सैन्य चिकित्सा सेना की अलग-अलग चिकित्सा इकाइयों से गठित है, जिनमें से 950 लोग संयुक्त सेवा समर्थन सेना के अधीन अस्तपाल से हैं. पहले से ही वूहान पहुंचे तीनों सेना (थल, वायु और नौसेना) के सैन्य चिकित्सा विश्वविद्यालय के 450 चिकित्सक एकीकृत समूह में शामिल हो चुके हैं।