खाद्य पर्दाथों की थोक कीमतों में बड़ी गिरावट
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में थोक महंगाई दर घटकर 2.48 फीसदी रही है। जनवरी में थोक महंगाई दर 2.84 फीसदी रही थी। खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में खाद्य महंगाई दर 1.65 फीसदी से घटकर 0.07 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर फरवरी में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 2.78 फीसदी से बढ़कर 3.04 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 2.37 फीसदी से घटकर 0.79 फीसदी रही है।
आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पर्दाथों की थोक कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में खाद्य पर्दाथों की थोक महंगाई दर 0.88 फीसदी रही जो जनवरी 2018 में 3 फीसदी पर थी। इसके अलावा, मोटे अनाज के थोक भाव भी कम हुए हैं। फरवरी में मोटे अनाज की थोकमहंगाई दर -2.45 फीसदी रही जो कि जनवरी में -1.98 फीसदी पर थे।
फरवरी 2018 में सब्जियों की थोक महंगाई दर 15.26 फीसदी पर पहुंच गई, जबकि जनवरी 2018 में यह आंकड़ा 40.77 फीसदी था। इतना ही नहीं, प्याज की महंगाई दर 118.95 फीसदी रही जो एक माह पहले 193.89 फीसदी पर थी।