पति ने नहीं बदली फोटो, तो पत्नी पहुँच गयी थाने
कोलकाता टाइम्स :
एक पति पर उसकी पत्नी ने सिर्फ इसलिए उत्पीड़न का आरोप लगा दिया क्योंकि उसके पति ने सोशल मीडिया पर कपल डीपी नहीं लगाई। यह हैरान करने वाली घटना दिल्ली से सटे साहिबाबाद से आई है जहां एक महिला ने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप दर्ज कराया है।
निजी जिंदगी में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के बढ़ते दखल ने पति-पत्नी के रिश्तों में खटास पैदा कर दी है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन्हीं कारणों के चलते टीएचए के थानों में दंपती की शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
साहिबाबाद थाने क्षेत्र के एक दंपती के बीच भी कुछ बहस हुई, बहस इतनी बढ़ गई की उनकी लड़ाई पुलिस थाने तक पहुंच गई। पुलिस ने जब पति-पत्नी के झगड़ेे को सुलझाने के लिए काउंसलिंग की तो झगड़ेे की जो वजह सामने आई उसे सुन कर पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल, एक माह पहले दंपती ने साथ की कुछ फोटो फोन में क्लिक की थी जिसे लेकर यह सब बवाल मचा हुआ था। पत्नी उन तस्वीरों में से किन्हीं एक को वॉट्सऐप प्रोफाइल की डीपी लगवाने पर अड़ी हुई थी, लेकिन पति का उन तस्वीरों में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी और वह उन्हें डीपी नहीं बनाना चाहता था।
करीब एक माह तक पत्नी के बोलने पर भी पति ने डीपी नहीं बदली, इसी बात से खफा पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी। जब पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की तो मामला सामने आया। हालांकि पति ने गलती मानते हुए अपनी पत्नी को मनाया जिसके बाद महिला ने शिकायत वापस ले ली।