अद्भुत : बीयर की 10 लाख बोतलों से मंदिर
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में कई एेसी चीजें हैं जो पर्यटक के लिए आकर्षन के केंद्र बनी हुई है। लोग किसी भी नायाब चीज के बारे में सुनते हैं और उसे देखने के लिए एक ना एक बार जरूर जाते हैं। इन दिने एेसा ही आकर्षण एक मंदिर को लेकर छाया हुआ है।
बता दे, यह मंदिर थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में है। जिसे जैन धर्म को अनुयायी चलाते है। इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है। थोड़ा अजीब लगेगा आपको सुनने में लेकिन इस मंदिर में बियर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है।
इस मंदिर को ‘वाट प महा चेदि खेव’ नाम से जाना जाता है, आपको बता दें कि इस मंदिर को बनाने में करीब 10 लाख बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।
अलग-अलग रंगों की बोतलों से बना यह मंदिर बेहद खूबसूरत है और यही कारण है की यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जब भी कोई थाईलैंड घूमने के लिए आता है तो इस मंदिर में जाना नहीं भूलता है।