अपनी उंचाई से यूँ मुँह के बल गिरा भारत
कोलकाता टाइम्स :
कह सकते हैं कि भारत बिलकुल मुँह के बल गिरा। न्यूजीलैंड ने उसे लगातार तीसरे वनडे मैच में हार के बाद भारतीय टीम की द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सिलसिला थम गया है। इसके साथ ही केन विलियम्सन की कप्तानी वाली मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि इसी न्यूजीलैंड ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप में भी भारत का अभियान रोका था। भारतीय टीम इसके बाद पहली बार कोई सीरीज हारी है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाए। उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल की मुख्य भूमिका रही. उन्होंने 112 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (62), मनीष पांडे (42) और पृथ्वी शॉ (40) ने भी अच्छी भूमिका रही।
ज्ञात हो यह पहला मौका है जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम किसी वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई।